
किसान आंदोलन (Farmers movement) को चलते हुए काफी दिन हो गए हैं। आज इस आंदोलन का 72वां दिन है। अब एक बार फिर किसान पूरे देश में एकजुट होने लगे हैं। आज राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसान बड़े कार्यक्रम करने जा रहे हैं। इसके अलावा कल 6 फरवरी को पूरे देश में चक्का जाम करने की तैयारी की जा रही है (Chakka Jam on 6 February)।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान 6 फरवरी को पूरे देश में चक्का जाम करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि किसान पूर देश से आएंगे और दिल्ली के बॉर्ड़रों पर लगी एक-एक कील को निकाल देंगे। उनके इस बयान के बाद दिल्ली के तीनों सिंघु, गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। 26 जनवरी वाले हालात दोबारा न हों, इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया जा रहा है।
वहीं किसान आंदोलन पर विदेशी हस्तियों के द्वारा ट्वीट किए जाने पर राकेश टिकैत ने कहा कि वे उन्हें नहीं जानते। अगर कोई किसानों का समर्थन कर रहा है तो ठीक है, इससे वो हमारा क्या ले जाएगा।