ट्विटर ने हटाए कंगना के आपत्तिजनक ट्वीट्स

बॉलीवुड (Bollywood) की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत (Famous actress Kangana Ranaut) के खिलाफ ट्विटर (Twitter) ने बड़ी कार्रवाई की है। ट्विटर ने कंगना के द्वारा किए गए कई ट्वीट डिलीट कर दिए हैं (Tweets deleted)। सोशल मीडिया पर कंगना पिछले कुछ दिनों से किसान आंदोलन को लेकर काफी सक्रिय नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने किसान आंदोलन का समर्थन करने वाले सितारों पर भी जमकर निशाना साधा। कंगना की पंजाबी अभिनेता दिलजीत दोसांझ सहित हॉलीवुड पॉप स्टार रिहाना तक से ट्विटर पर बहस हो चुकी है।

कंगना ने हाल ही में बॉलीवुड के कई सितारों पर किसान आंदोलन के समर्थन में पोस्ट करने को लेकर निशाना साधा था। उन्होंने भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा के खिलाफ एक ट्वीट का जबाव देते हुए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। इसके बाद ट्विटर ने कंगना के कई ट्वीट हटा दिए हैं।