पीएम नरेन्द्र मोदी ने की चौरी-चौरा घटना के शताब्दी समारोह की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज देश की आजादी के समय हुई चौरी-चौरा घटना (Chauri Chaura incident) के शताब्दी समारोह की शुरुआत कर दी है (started Centenary function)। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के मौके पर एक डाक टिकट भी जारी किया है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। यह शताब्दी समारोह आज 4 फरवरी 2021 से शुरू होकर अगले साल 4 फरवरी 2022 तक चलेगा।

चौरी-चौरा उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के पास का एक कस्बा है, जहां आज ही के दिन यानि 4 फरवरी 1922 को वहां के लोग महात्मा गांधी के असहयोग आंदोलन के समर्थन में एक जुलूस निकाल रहे थे। तभी अंग्रेजों की हुकूमत वाली पुलिस ने भीड़ पर गोलियां चला दी थीं, जिससे 3 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद प्रदर्शनकारियों के गुस्से से ड़रकर पुलिसकर्मी वहां के थाने में जाकर छिप गए थे, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने थाने में बाहर से कुंडी लगाकर आग लगा दी, जिसमें 22 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी। इस हिंसा के बाद महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन वापिस ले लिया था। इस घटना के आरोप में 19 लोगों को फांसी दी गई थी। उनकी याद में वहां एक स्मारक भी बनाया गया है।