भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा ने लिया संन्यास

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा (Pacer Ashok Dinda) ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है (Has retired from all formats)। अशोक डिंडा एक प्रतिभाशाली गेंदबाज के रूप में जाने जाते हैं। उनकी सेवानिवृत्ति भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक बड़ा झटका है।

अशोक डिंडा ने भारतीय टीम के लिए 13 एकदिवसीय और 9 टी-20 मैच खेले हैं। इन सभी मैचों में राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए, उन्होंने क्रमशः 12 और 17 विकेट लिए हैं। अशोक डिंडा ने दिसंबर 2009 में नागपुर में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। इस मैच में उन्होंने 3 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट लिया था। सनथ जयसूर्या का विकेट उनका पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट था। भारत के लिए अशोक डिंडा का आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ था। यह जनवरी 2013 में उनका आखिरी एकदिवसीय था। हालांकि, अशोक डिंडा का प्रदर्शन अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बजाए स्थानीय स्तर पर ज्यादा अच्छा रहा है।