
राजधानी दिल्ली (capital Delhi) में गणतंत्र दिवस (The Republic Day) पर ट्रैक्टर परेड (Tractor parade) के दौरान हुई हिंसा पर पुलिस की जांच जारी है। इसी बीच दिल्ली पुलिस ने एक बड़ा ऐलान किया है। आज पुलिस ने कहा है कि हिंसा के आरोपी अभिनेता और सामाजिक कार्यकर्ता दीप सिद्धू (Deep Sidhu) तथा तीन अन्य के बारे में जानकारी देने पर 1 लाख रुपए का ईनाम दिया जाएगा।
दरअसल 26 जनवरी 2021 को देश की राजधानी में हुई हिंसक घटना और लाल किले पर सिखों के पवित्र झंडे निशान साहिब को फहराने के पीछे दीप सिद्धू का नाम सामने आया था। हिंसा के ठीक अगले दिन दीप सिद्धू पर भड़काऊ भाषण देने और उपद्रव फैलाने के लिए पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी।