
किसानों के आंदोलन के समर्थन (Farmers movement) में अब अंतर्राष्ट्रीय हस्तियां भी सामने आने लगी हैं (support of Global Celebrities)। उन्होंने इसके लिए अपनी आवाज़ उठाना शुरू कर दिया है। मशहूर कैरेबियन पॉप स्टार रिहाना और पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने किसानों को अपना समर्थन दिया है। इनके अलावा दूसरे देशों के कई अन्य लोग भी किसानों को अपना समर्थन दे रहे हैं।
पॉप स्टार रिहाना ने किसानों के प्रदर्शन से जुड़ी एक खबर को सोशल मीडिया पर साझा किया है। यह खबर किसानों के धरनास्थल पर इंटरनेट सेवा को बंद करने से संबंधित है। रिहाना ने हैशटैग #FarmersProtest के साथ ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘’हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे?’’
वहीं अमेरिकी मैग्जीन ‘टाइम’ द्वारा 2019 में ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ चुनी गई, पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने भी किसान आंदोलन पर ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘’हम भारत में जारी किसान आंदोलन के साथ एकजुटता के साथ खड़े हैं।’’