
मुंबई (Mumbai) के गोरेगांव पश्चिम बांगुर नगर (Goregaon West Bangur Nagar) में बने एक स्टूडियो में आग लग गई। यह आग कल शाम तकरीबन 4:30 बजे लगी। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इस आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग (Fire department) की टीम लगातार कोशिश कर रही थी। हालांकि यह आग कैसे लगी इस बात की अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं है लेकिन प्रथम दृष्टया ऐसे शार्ट सर्किट से लगी हुई आग माना जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, यह स्टूडियो काफी समय से बंद था फिलहाल इस आग में किसी के भी फंसे होने की जानकारी नहीं है। घटनास्थल पर 8 से 10 अग्निशामक दल की गाड़ियों के जरिए इस आग को बुझाने का काम शुरू किया। जल्द ही आग पर काबू पाया लिया गया। किसी के हताहत होने की कोई खबर नही है। स्टूडियो में रखी हुई कुर्सियां और शूटिंग का सामान समेत अन्य चीजें भी जलकर खाक हो गई।