इजराइली दूतावास विस्फोट मामले की जाँच एनआईए करेगी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) में इजराइली दूतावास (Israeli Embassy) के समीप हुए विस्फोट मामले की जांच का जिम्मा गृह मंत्रालय ने अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंपा है। दिल्ली में शुक्रवार शाम को इजराइली दूतावास के पास हल्की तीव्रता का आईईडी विस्फोट हुआ था। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, ‘‘इजराइली दूतावास के पास हुए विस्फोट मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई है।”

यह विस्फोट दिल्ली के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग पर इजराइली दूतावास से करीब 150 मीटर की दूरी पर हुआ था, जिसमें कुछ कारें क्षतिग्रस्त हो गयी थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने इजराइली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू से बात की और इस आतंकवादी घटना की कड़ी निंदा की। भारत दोषियों को पकड़ने के लिए अपना पूरा जोर लगा देगा।