
केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन को किसान संगठन और तेज करने की तैयारी कर रहे हैं। इसको देखते हुए पुलिस ने दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन स्थलों को किले में तब्दील कर दिया है। जवानों की तैनाती बढ़ाने के साथ-साथ बेरिकेड की संख्या भी बढ़ा दी गई है। प्रदर्शन स्थलों और उसके आसपास के इलाकों में इंटरनेट बैन कर दिया गया है। लोगों को पैदल चलने से रोकने के लिए कंटीले तार लगाए गए हैं।
इस बीच शिवसेना के सांसद (MPs of Shivsena) अरविंद सावंत और संजय राउत (Arvind Sawant and Sanjay Raut) आज किसानों के बीच गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे (Reached Ghazipur border), जहां पर उन्होंने भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत से मुलाकात की। इस दौरान शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हमारे शिवसेना के सभी सांसद यहां आए हैं। राकेश टिकैत से बात हो गई है और उन्हें जो संदेश देना था हमने दे दिया है। हम पूरी ताकत से उनके साथ रहेंगे। सरकार को ठीक से बात करनी चाहिए, बात में राजनीति नहीं आनी चाहिए।