
पंजाब में अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल (Akali Dal leader Sukhbir Singh Badal) की गाड़ी पर गोलीबारी होने की खबर है (Firing on his car)। यह घटना पंजाब के जलालाबाद इलाके की है। अकाली दल ने इसके लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। इसमें अकाली दल के दो कार्यकर्ता भी घायल हो गए हैं।
यह सारी घटना जलालाबाद में हो रहे नगर काउंसिल के चुनाव से जुड़ी है। यहां पर आज अकाली दल के प्रत्याशी का नामांकन होना था, जिसके लिए पार्टी के नेता सुखबीर सिंह बादल को भी आना था। जैसे ही उनका काफिला वहां पहुंचा, अकाली दल और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हो गई। दोनों ओर से पत्थरबाजी होने लगी। इसके बाद किसी ने बादल की गाड़ी पर गोलियां चला दीं। हालांकि उस समय बादल गाड़ी में मौजूद नहीं थे, जिस कारण वे बच गए। इसके बाद वहां भगदड़ मच गई।
अकाली दल ने इस गोलीबारी के लिए कांग्रेस पर आरोप लगाया है। अकाली दल का कहना है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नामांकन पत्र जमा करने से रोकने के लिए इस घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
.