शराबबंदी के बावजूद बिहार में पकड़ी गई 9 ट्रक शराब

बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद (Prohibition of liquor in Bihar) राज्य में भारी मात्रा में शराब मिली है। पटना में उत्पाद विभाग ने 9 ट्रकों को जब्त किया है (9 trucks of liquor seized), जिनमें लगभग 5 हजार शराब की पेटियां भरी थीं। बाजार में इस शराब की कीमत 5 करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

उत्पाद विभाग के अनुसार यह ऐसा पहला मौका है जब इतनी भारी मात्रा में राज्य में शराब बरामद हुई है। इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में इलाके के थाना प्रभारी और एक चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है।

जिस गोदाम से यह शराब बरामद हुई है, उसके मालिक को पुलिस ने शराब की तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। छापेमारी के दौरान उसके घर से 4 लाख रुपये नगद और शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।