
आज सुबह उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) में एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां एक ट्रक और डंपर में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसके बाद वह डंपर वहां बैरिकेड पर ड्यूटी कर रहे पीएसी (Pac) के 2 जवानों के ऊपर जा पलटा जिससे उन दोनों की मौत हो गई। इसके अलावा 2 अन्य घायल भी हुए हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन के आला अफसर मौके पर पहुंचे। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा घायलों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दें कि दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में चार नंबर कट पर जांच के लिए बैरिकेडिंग की गई है। यहां पर पुलिस और पीएसी के जवान सुरक्षा के लिए तैनात थे कि तभी यह हादसा हो गया।