किसान 6 फरवरी को करेंगे चक्का जाम

किसान आंदोलन (Farmers movement) का कोई समाधान नहीं निकल रहा है। इसी बीच किसान संयुक्त मोर्चा ने 6 फरवरी को दोपहर 12 से 3 बजे तक, 3 घंटों के लिए पूरे देश में चक्का जाम करने का ऐलान किया गया है (Chakka jam on 6 February)। वहीं दिल्ली पुलिस ने सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डरों पर कंटीली तार, बैरिकेड और बोल्डर लगा दिए हैं ताकि किसान दिल्ली में न घुस सकें।

किसानों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए किसानों के धरनास्थल से दिल्ली की तरफ जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है। सभी रास्तों की घेराबंदी कर दी गई है। बैरीकेड लगाकर कंक्रीट की पक्की दीवारें बना दी गई हैं, ताकि कोई भी इन्हें पार न कर सके। वहीं किसानों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने धरनास्थल पर बिजली, पानी काट दिया है। यही नहीं शौचालयों तक को वहां से हटा दिया है।

केंद्र सरकार के आईटी मंत्रालय ने कल एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 250 ट्विटर अकाउंटों को बंद कर दिया था, क्योंकि इनसे भड़काऊ और फर्जी ट्वीट्स किए गए थे। वहीं धरनास्थलों पर भी इंटरनेट बंद पड़े हैं।