
वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों की आय को दोगुना करने (Double the income of farmers) की घोषणा की है (Announce in the budget)। उन्होंने कहा कि भारत सरकार अगले साल 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने पर अड़िग है। इसके लिए देश के किसानों को सरकार पर पूरा भरोसा रखना चाहिए।
बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से अभी तक 80 मिलियन परिवारों को कई महीनों तक मुफ्त एलपीजी गैस सिलेंड़र की सुविधा मुहैया कराई गई है। इसके साथ ही 800 मिलियन लोगों के लिए मुफ्त खाद्यान उपलब्ध कराया जा चुका है। वहीं 40 मिलियन से अधिक किसानों, महिलाओं और गरीबों की सहायता के लिए उनके बैंक खातों में सीधे नकद राशि भी डलवाई गई है। गरीबों की मदद के लिए केंद्र सरकार ने 2.76 लाख करोड़ रूपये की पीएम गरीब कल्याण योजना की शुरूआत भी की है।