
आज संसद में बजट पेश करते हुए (Budget in Parliament) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश में कोरोना वैक्सीनेशन पर एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि इस बार के बजट में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 35,000 करोड़ रुपये रखने का प्रावधान किया गया है (Rs 35000 crores for Corona Vaccination)। कोरोना से निपटने के लिए भारत सरकार ने काफी बड़े कदम उठाए हैं।
वित्त मंत्री ने कहा कि देश के नागरिकों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार ने स्वास्थ्य से संबंधित क्षेत्रों के लिए भी मौजूदा बजट को 94 हजार करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2.38 लाख करोड़ रुपए कर दिया है।
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि भारत में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरूआत हो चुकी है। इसके साथ ही हम विश्व के अनेक देशों को यह कोरोना वैक्सीन दे रहे हैं। भारत सही मायनों में पूरे विश्व के लिए नई संभावनाओं और उम्मीदों का देश बनने जा रहा है।