
आज देश की संसद में (Parliament of India) आम बजट पेश किया जाएगा (Today Budget will present)। वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश करने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंच चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के बाद इसे सदन में पेश कर दिया जाएगा।
इस बार कोरोना महामारी के कारण बजट को कागजरहित बनाया गया है (Paperless budget)। इसके लिए इस बार छपाई नहीं की गई है। पारंपरिक बहीखाते की जगह इस बार कंप्यूटर के जरिए इसे पेश किया जाएगा।
पीएम मोदी ने बजट पर कहा कि, “भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए यह दशक बहुत महत्वपूर्ण है। पिछली बार हमें अलग-अलग रूपों में 4-5 बार छोटे-छोटे बजट देने पड़े थे। इस बार भी ऐसा ही होगा, इसलिए यह बजट भी 4-5 बार लघु बजट की श्रंखला में ही आएगा।”