किसानों को घुसने से रोकने के लिए दिल्ली की सीमाएं सील

दिल्ली में किसानों को घुसने से रोकने के लिए सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है (Borders of Delhi sealed)। किसानों ने पहले 1 फरवरी को संसद मार्च का ऐलान किया था, जिसे बाद में स्थगित कर दिया गया था। लेकिन सरकार पूरी तरह से सतर्क है, इसलिए पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।

दिल्ली से लगने वाले तीनों सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डरों पर भारी संख्या में किसानों का जमावड़ा लगा हुआ है। किसानों को रोकने के लिए कटीली तारों से बैरिकेडिंग की गई है (Barricading to stop farmers)। कल देर रात से ही गाजीपुर बॉर्डर को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया गया है। भारी पुलिस तथा अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। मेरठ एक्सप्रेसवे तथा एनएच 9 को भी बंद कर दिया गया है।

इसके अलावा दिल्ली से जुड़ने वाले हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में इंटरनेट सेवाओं पर आज शाम 5 बजे तक प्रतिबंध लगा दिया गया है (Internet banned)।