
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के ऑलराउंडर विजय शंकर (Vijay Shankar) शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने बुधवार को अपनी मंगेतर वैशाली विश्वेश्वर (Vaishali Vishwar) से शादी कर ली। इसके लिए एक छोटे से समारोह का आयोजन किया गया। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रैंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने विजय शंकर की शादी की तस्वीर पोस्ट करते हुए बधाई दी है। बता दें कि विजय शंकर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं। टीम ने शादी की बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, “हम विजय शंकर को उनके जीवन के बेहद खास दिन के लिए शुभकामनाएं देते हैं। हम आपकी बेहद अच्छी शादीशुदा जिंदगी की कामना करते हैं।” विजय शंकर ने पिछले वर्ष ही अगस्त के महीने में सगाई की थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए फोटो साझा करके इसकी जानकारी दी थी।