
दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर हुई हिंसा के लिए (Violence in Delhi) दिल्ली पुलिस ने किसान नेताओं को नोटिस जारी किए हैं (Delhi Police issued notice to farmer leaders)।अभी तक 37 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दिल्ली पुलिस ने इनमें से 20 से ज्यादा किसान नेताओं को नोटिस जारी कर दिए हैं। इनमें योगेंद्र यादव, बलदेव सिंह सिरसा और राजेवाल के नाम शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने इन सब नेताओं से तीन दिन में जवाब देने को कहा है। नोटिस में इन नेताओं पर कानून तोड़ने के लिए कार्रवाई करने की बात की गई है। साथ ही बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस जल्द ही इन नेताओं के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी कर सकती है, जिसके बाद इनके पासपोर्ट जब्त हो सकते हैं।
दिल्ली के पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि अगर किसान नेताओं ने ट्रैक्टर रैली के लिए बनाए गए नियमों का पालन किया होता, तो ऐसी नौबत न आती। इन नेताओं के खिलाफ सरकारी काम में रुकावट डालने, पुलिस पर जानलेवा हमला करने, सरकारी संपत्ति पर डकैती डालने, आपराधिक साजिश रचने और दंगा करवाने जैसी गंभीर आरोप लगाए गए हैं।