पुलिस ने कई जगह खोले रास्ते, तो कई जगह काटी बिजली

किसान आंदोलन अब धीरे-धीरे ठंडा पड़ता जा रहा है। कल दो किसान संगठनों ने इस आंदोलन से अपने को अलग कर लिया था। दिल्ली ट्रेफिक पुलिस के अनुसार दिल्ली से लगे चिल्ला बॉर्ड़र को पूरी तरह से खोल दिया गया है। इसके साथ ही गाजियाबाद को दिल्ली से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 24 पर भी अब यातायात सामान्य हो गया है (NH-24 opened)। इसे भी पूरी तरह से खोल दिया गया है।

जानकारी मिली है कि गाजीपुर बॉर्डर पर कल रात से बिजली नहीं है। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने कल रात को किसानों को दी जा रही बिजली को काट दिया था (Power cuts at Ghaziabad border)। साथ ही वहां पुलिस बल को तैनात करवा दिया है। इससे ड़र के मारे पूरी रात किसान सो नहीं पाए। टिकैत ने सरकार पर आंदोलन को खत्म करने की साजिश का आरोप भी लगाया है।

वहीं खबर आ रही है कि उत्तर प्रदेश में बागपत के बड़ौत में पुलिस ने दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर चल रहे किसानों को जबरन धरने से उठा दिया है। उनके कैंपों को उखाड़ दिया गया है। किसानों ने पुलिस पर सोते हुए किसानों पर लाठी चलाने का आरोप लगाया है। इसके अलावा हरियाणा के तीन जिलों सोनीपत, झज्जर और पलवल में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं आज 28 जनवरी को शाम पांच बजे तक निलंबित कर दी गई हैं।