सौरव गांगुली फिर से अस्पताल में भर्ती

बीसीसीआई के अध्यक्ष (President of BCCI) और भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की तबीयत आज फिर बिगड़ गई। इस बार उन्हें वुडलैंड्स अस्पताल के बजाय कोलकाता के अपोलो अस्पताल (Apollo Hospital) में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, गांगुली ने फिर से सीने में दर्द की शिकायत की, जिसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

मालूम हो कि इस माह की शुरुआत में जिम में कसरत के दौरान ‘हल्के’ दिल के दौरे के बाद उन्हें 2 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बाद में उनकी सफल एंजियोप्लास्टी हुई थी। तब सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राज्यपाल जगदीप धनखड़, केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई हस्तियों ने उनसे मिलकर हाल-चाल जाना था। लगभग सप्ताह भर अस्पताल में रहने के बाद 48 वर्षीय गांगुली घर पर रह कर ही आराम कर रहे थे। इसके बाद आज फिर से उनकी तबीयत खराब हो गई।