दिल्ली छावनी में तब्दील, कई जगह रास्ते बंद

कल गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद, दिल्ली के कई इलाकों को छावनी में तब्दील कर दिया गया है तथा सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है (Security tightens in Delhi)। कई संवेदनशील इलाकों में दिल्ली पुलिस के साथ सीआरपीएफ की 15 कंपनियों को तैनात किया गया है। इस दौरान दिल्ली के कई रास्तों को बंद कर उनमें बदलाव भी किया गया है (Many roads closed and changed)। साथ ही मेट्रो स्टेशनों के कई गेटों को भी बंद रखा गया है (Metro station gates also closed)।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने नई दिल्ली में वीआईपी लुटियंस ज़ोन में जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया है। इसके अन्तर्गत इंडिया गेट, प्रगति मैदान और मंडी हाउस जाने वाले रास्ते भी बंद कर दिए गए हैं। आईटीओ से कनॉट प्लेस जाने वाले रास्ते भी बंद हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि कालिंदी कुंज से नोएडा आने व जाने वाले मार्ग पर 2-2 लेन बंद कर दी गई हैं। लोगों को दिल्ली से गाजियाबाद जाने के लिए कड़कड़ी मोड़, शाहदरा व डीएनडी का प्रयोग करना चाहिए।

वहीं दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने भी आज सुबह लाल किला मेट्रो स्टेशन के सभी गेट अगले आदेश तक बंद कर दिए हैं। इसके अलावा जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का प्रवेश द्वार भी बंद कर दिया गया है। इनके अलावा बाकी सभी मेट्रो स्टेशन खुले हैं और सभी लाइनों पर सामान्य परिचालन हो रहा है।