पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू पर दिल्ली में हिंसा फैलाने का आरोप

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने अब तक अलग-अलग थानों में अज्ञात प्रदर्शनकारियों (Unknown protesters) पर कुल 22 एफआईआर (22 FIR) दर्ज कर ली हैं। आपको बता दें कि पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू और लक्खा सिधाना पर इस हिंसा को भड़काने का आरोप है। पुलिस ने दोनों की तलाश तेज कर दी है और कभी भी इनकी गिरफ्तारी हो सकती है।

खबर है कि पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू कल लालकिले में घुसकर 17वीं सदी के इस राष्ट्रीय स्मारक पर झंडा फहराने वाले लोगों के समूह में शामिल थे। सिद्धू ने लालकिले की प्राचीर से झंड़ा फहराने के एक वीडियो को अपने फेसबुक पर भी दिखाया है। इस वीडियो में सिद्धू ने पंजाबी में कहा कि हमने विरोध जताने के अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करते हुए लाल किले पर सिर्फ निशान साहिब का झंडा फहराया है। पिछले सप्ताह ही एनआईए ने सिद्धू को सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) मामले की जांच के सिलसिले में पेश होने के लिए समन भेजा था। यह मामला पिछले साल 15 दिसंबर को दर्ज किया गया था।

वहीं संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने भी सिद्धू से दूरी बना ली है और उन पर किसानों को लालकिले की ओर ले जाने का आरोप लगाया है। किसान नेताओं ने कहा कि सिद्धू सोमवार रात को एक मंच पर दिखे और भड़काऊ भाषण देकर तोड़फोड़ करवाई।

गुरदासपुर से भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के करीबी माने जाने वाले सिद्धू 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा नेता के लिए चुनाव प्रभारी बनाए गए थे। लेकिन पिछले साल दिसंबर में सनी देओल ने सिद्धू से दूरी बना ली थी। यहां तक कि किसान यूनियनों ने भी सिद्धू पर प्रतिबंध लगा दिया था।