भारतीय गणितज्ञ निखिल श्रीवास्तव को ‘माइकल व शीला हेल्ड’ पुरस्कार

भारत के युवा गणितज्ञ निखिल श्रीवास्तव (Indian Mathematician Nikhil Srivastava) को ‘माइकल व शीला हेल्ड’ पुरस्कार देने की घोषणा की गई है (Michael and Sheila Held Award)। उन्हे इस पुरस्कार के लिए संयुक्त विजेता घोषित किया गया है। उनके साथ दो और लोगों को यह पुरस्कार दिया गया है। निखिल श्रीवास्तव को कैडिसन-सिंगर समस्या और रामानुजन ग्राफ पर लंबे समय तक सवालों को हल करने के लिए यह पुरस्कार दिया गया है।

निखिल श्रीवास्तव कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, बर्कले में गणित के एसोसिएट प्रोफेसर हैं। नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज के अनुसार, इसके अलावा जिन दो और लोगों को यह पुरस्कार दिया गया है, उनमें इकोल पॉलिटेक्निक फेडरल डी लॉसाने (ईपीएफएल) के एडम मार्कस और येल यूनिवर्सिटी के डैनियल एलन स्पीलमैन शामिल हैं।

इस ‘माइकल व शीला हेल्ड’ पुरस्कार में पदक के साथ-साथ ईनाम के तौर पर एक लाख अमेरिकी डॉलर भी दिए जाते हैं। इसके अन्तर्गत विजेता चुनने की प्रक्रिया के दौरान रैखिक बीजगणित, बहुपदीय ज्यामिति और ग्राफ सिद्धांत के बीच एक गहरे नए संबंध का पता लगाया गया है। ये तीनों लोग निखिल श्रीवास्तव, एडम मार्कस और डैनियल एलन स्पीलमैन लंबे समय से कैडिसन-सिंगर समस्या और रामानुजन ग्राफ से जुड़े सवालों को हल करते आ रहे हैं।