
आज भारत में चुनाव आयोग 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day) मनाया जा रहा है। इस बार कार्यक्रम का थीम ‘मेकिंग अवर वोटर्स एम्पावर्ड, विजिलेंट, सेफ एंड इंफॉर्मेड’ है। इस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) वर्ष 2020-21 के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार (National award) प्रदान करेंगे और भारत चुनाव आयोग के वेब रेडियो- ‘हैलो वोटर्स’ को पेश करेंगे। इस कार्यक्रम को आयोजन अशोक होटल किया जाएगा और राष्ट्रपति इस अवसर पर वर्चुअली राष्ट्रपति भवन से जुड़ेंगे।
केंद्रीय कानून और न्याय, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद भी समारोह में अतिथि के रूप में भाग लेंगे। इस साल मतदाता दिवस का विषय, ‘मेकिंग अवर वोटर्स एम्पावर्ड, विजिलेंट, सेफ एंड इंफॉर्मेड’ है, जो चुनाव के दौरान सक्रिय और सहभागी मतदाताओं की परिकल्पना उजागर करता है। यह कोविड-19 महामारी के दौरान सुरक्षित रूप से चुनाव कराने की ईसीआई की प्रतिबद्धता पर भी केंद्रित है।