दिल्ली के गाजीपुर में लगी आग

आज पूर्वी दिल्ली (East delhi) के गाजीपुर इलाके (Ghazipur Area) में आग लग गई है। यह आग डेरी फार्म में बनी झुग्गी बस्ती में लगी है। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड (fire brigade) की 15 गाड़ियां पहुंची हैं। आग लगने के कारण आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया।

कहा जा रहा है कि करीब 100 से ज्यादा झुग्गी-झोंपड़ी जलकर खाक हो चुकी हैं। माना जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों का कहना है कि आग ने देखते ही देखते इतना विकराल रूप ले लिया कि घर में पड़े समान को निकालने तक का समय नहीं मिला। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।