
आज सुबह किसानों ने सिंघु बार्डर पर जिस व्यक्ति योगेश को पकडा था (Yogesh caught at Singhu border), वह अपने बयान से पलट गया है (now turned from his statement)। अब उसने किसानों पर ही आरोप लगा दिया है (Blamed the farmers)। उसने पुलिस को बताया कि किसानों ने ही उसे झूठा बयान देने के लिए कहा था। किसानों ने ही यह झूठी कहानी गढ़ी थी कि वह लोगों के सामने यह बोले कि उसे पुलिस अधिकारी ने हत्या करने के लिए भेजा है।
पुलिस के अनुसार, योगेश ने बताया है कि उसे यह झूठे बयान देने के लिए किसानों ने कल रात मारा पीटा था। उसके बाद जबर्दस्ती शराब पिलाकर पुलिस अधिकारी पर झूठा बयान देने को कहा और उसका वीडियो बना लिया। योगेश ने बताया कि उसके साथ चार लड़के थे। किसानों ने उससे कहा कि इनमें से एक लड़के सागर को उन्होंने मार दिया है। अगर तू यह झूठा बयान नहीं देगा तो तुझे भी मार देंगे, इसलिए उसे ड़रे के कारण झूठ बोलना पड़ा। लेकिन अब पुलिस को उसने सब कुछ सच बता दिया है कि इस सबके पीछे किसानों का ही हाथ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।