किसान नेताओं को मारने की साजिश, पकड़ा गया एक संदिग्ध

किसानों ने दिल्ली के सिंघु बॉर्डर (Singhu border of Delhi) से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा है (Caught a suspect)। किसानों के अनुसार, इस पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि उसे एक पुलिस अधिकारी ने भेजा था। उसको इस साजिश के तहत भेजा गया था कि अगर किसान 26 जनवरी को कुछ गलत करते हैं तो वह मंच पर मौजूद चारों किसान नेताओं को गोली मार दे (Conspiracy to kill farmer leaders)।

किसानों के अनुसार, इस संदिग्ध व्यक्ति ने बताया है कि वह सिंघु बॉर्डर पर यह पता लगाने आया था कि प्रदर्शनकारी किसान 26 जनवरी पर हथियार तो लेकर नहीं आ रहे। इसके लिए दो टीमों को लगाया गया था। उस व्यक्ति ने बताया कि वह खुद 19 जनवरी से सिंघु बॉर्डर पर आकर बैठा हुआ था, ताकि वह किसानों के बीच घुल मिल सके। इसके बाद अगर 26 जनवरी को कुछ गड़बड़ होती तो वह किसान नेताओं पर गोली चला देता।

हालांकि दिल्ली पुलिस ने ऐसी किसी शिकायत के मिलने से इंकार किया है। दूसरी तरफ खबर है कि हरियाणा पुलिस उस संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ कर सोनीपत के कुंडली थाने ले गई है। पूछताछ में पता चला है कि इस व्यक्ति का नाम योगेश है जो सोनीपत के न्यू जीवन नगर का निवासी है।