किसानों के साथ बैठक बेनतीजा, ट्रैक्टर रैली निकालने पर अड़े

नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है। किसान 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली निकालने को अड़े हुए हैं (Farmers strict on Tractor Rally)। इसके लिए आज दिल्ली में पुलिस और किसानों के बीच एक बैठक हुई (Meeting with Police)। इसमें पुलिस और किसानों के बीच रैली निकालने को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई। अब किसान क्या निर्णय लेते हैं इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं।

वहीं दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई कमेटी ने विभिन्न राज्यों के 8 किसान संगठनों से बातचीत की। इसमें कुछ संगठनों ने कमेटी के फैसलों पर सहमति जताई। लेकिन कुछ संगठनों ने कमेटी का विरोध किया। अब अगली बैठक 27 जनवरी को होगी, जिसमें फिर से दोनों पक्षों के बीच बातचीत होगी। कमेटी ने इस मुद्दे पर सुझाव जानने के लिए एक वेबसाइट का निर्णय भी लिया है।