भारत में कोरोना टीकाकरण से कम लोग बीमार

सरकार ने दावा किया है कि दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले भारत में कोरोना टीकाकरण से कम लोग बीमार हुए हैं (Less People ill due to Corona Vaccination)। भारत में 16 जनवरी से शुरू हुए कोरोना टीकाकरण अभियान के बाद इससे प्रभावित हुए लोगों का आंकड़ा जारी किया गया है। इसके पता चलता है कि दूसरे देशों के मुकाबले भारत की स्थिति काफी अच्छी है (India in good stage)।

भारत सरकार के अनुसार, देश में कोरोना टीकाकरण से काफी कम लोग बीमार हुए हैं। अभी तक कुल 600 लोगों को टीका लगने के बाद बीमार होने की खबर सामने आई है। ज्यादातर लोगों को हल्की सी समस्या हुई है। इन 600 बीमार लोगों में से मात्र 10 को ही अस्पताल में भर्ती करवाने की नौबत आई। इनमें से भी 7 लोगों को छुट्टी दे दी गई है, जबकि 3 का अभी इलाज चल रहा है। दिल्ली में भी ऐसे 4 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिनमें से अब सिर्फ एक व्यक्ति का ही शाहदरा के राजीव गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक देश में लगभग 7 लाख स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। इनमें से 4 स्वास्थ्यकर्मियों की मौत हो चुकी है। हालांकि इन 4 मृतकों में से 3 की मौत अन्य कारणों से हुई है। उनका कोरोना टीकाकरण से कोई लेना-देना नहीं है।