देश मे कल शाम तक लगे 3,81,305 लोगों को कोरोना वैक्सीन के टीके

देश में सक्रिय कोरोना  (Corona Active) के मामलों की संख्या अब 2 लाख के करीब रह गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 10,064 नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल मामले बढ़कर 1,05,81,837 हो गए हैं। इनमें से 1,02,28,753 लोग संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं। बीते 24 घंटों में 137 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,52,556 हो गई है। वहीं अभी 2,00,528 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.90 प्रतिशत ही है। देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.66 प्रतिशत हो गई है। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत पर आ गई है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अभी तक कुल 18,78,02,827 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 7,09,791 नमूनों की जांच कल ही की गई थी।

कल शाम पांच बजे तक 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 1,48,266 लोगों को टीके दिए गए। अंतिम रिपोर्ट के मुताबिक 3,81,305 लोगों को टीके दिए गए हैं। इनमें से बिहार में 8,656, असम में 1,822, कर्नाटक में 36,888, केरल में 7,070, मध्य प्रदेश में 6,665, तमिलनाडु में 7,628, तेलंगाना में 10,352, पश्चिम बंगाल में 11,588 और दिल्ली में 3,111 लोगों का टीकाकरण हुआ है।