दिल्ली में पेट्रोल का दाम ₹85 से ऊपर

देश की राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में पेट्रोल का दाम (Petrol price) 85 रुपये प्रति लीटर के ऊपर चला गया है और अन्य महानगरों में भी पेट्रोल का दाम नई ऊंचाई पर है। दिल्ली में लगातार दो दिनों में पेट्रोल और डीजल के दामों में 50 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। तेल विपणन कंपनियों ने आज से पेट्रोल के दामों में, दिल्ली में 25 पैसे, कोलकाता और मुंबई में 24 पैसे जबकि चेन्नई में 22 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है। वहीं डीजल के दामों में, दिल्ली और कोलकाता में 25 पैसे जबकि मुंबई में 26 पैसे और चेन्नई में 24 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई (Delhi, Kolkata, Mumbai and Chennai) में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर क्रमश: ₹85.20, ₹86.63, ₹91.80 और ₹87.85 प्रति लीटर हो गई हैं। डीजल की कीमतें भी बढ़कर दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: ₹75.38, ₹78.97, ₹82.13 और ₹80.67 प्रति लीटर हो गई हैं।