
बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) हाल ही में अपने निजी काम से दुबई पहुंचे (Arrived in Dubai from personal work)। दुबई हवाई अड्डे (Dubai Airport) पर पहुंचते ही विवेक को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहां के कुछ अधिकारियों ने उनकी मदद की। एक वीडियो साझा कर अभिनेता विवेक ने अपने साथ हुई पूरी घटना के बारे में बताया। उन्होंने दुबई हवाई अड्डे के अधिकारों को शुक्रिया भी कहा है। वीडियो में अभिनेता विवेक कहते हैं- ‘मैं यहां, खूबसूरत दुबई में हूँ। मैं यहां कुछ काम से आया हूं, लेकिन आज मेरे साथ यहां कुछ मजेदार घटना हुई, तो मैंने सोचा आप सबके साथ भी साझा करूं। जब मैंने दुबई में प्रवेश किया तो मुझे याद आया कि मेरे पास वीजा नहीं है। मेरा मतलब है मेरे पास वीजा तो है, लेकिन मैंने इसकी कॉपी अपने साथ नहीं रखी थी। मैं अपना वीजा लेना भूल गया और फोन पर भी इसकी डिजिटल कॉपी नहीं थी। मैंने यह बड़ी गड़बड़ी कर दी। विवेक ओबेरॉय आगे कहते हैं कि ‘मैं बस दुबई के लोगों को धन्यवाद कहना चाहता हूँ। आमतौर पर धारणा है कि दुबई के लोग बहुत कठोर होते हैं लेकिन यहां के लोग बहुत प्यारे हैं। इमीग्रेशन कंट्रोल, पासपोर्ट अधिकारी मेरे पास आए और उन्होंने मेरे साथ बहुत अच्छा बर्ताव किया। सब कुछ सुलझा लिया और मुझे इस समस्या से बाहर निकाला। विवेक ओबेरॉय यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।