
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में एक कबाड़ की दुकान में भीषण आग लग गई। यह घटना पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर (Kirti nagar) इलाके की है। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई (Three people died), जिसकी पुष्टि आज दिल्ली पुलिस ने की है।
जानकारी के अनुसार, यह आग कल रात करीब 11 बजे एक कबाड़ की दुकान में लगी। इसने जल्द ही पास की एक छोटी झुग्गी को भी अपनी चपेट में ले लिया, जहां एक मजदूर का परिवार रहता था। दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया और परिवार के कई सदस्यों को बचा लिया गया। हालांकि जब आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया, तब वहां से बुरी तरह से जले तीन शव बरामद किए गए। आग लगने का सही कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि शॉर्ट सर्किट की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।