
केंद्रीय आयुष तथा रक्षा राज्य मंत्री (Central Ayush and State Defence Minister) श्रीपद नाइक एक सड़क हादसे में घायल हो गए हैं (Shripad Naik injured in road accident), जबकि उनकी पत्नी की मौत हो गई है (Death of wife)। जिस कार में वे जा रहे थे, वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें 6 लोग सवार थे। इस घटना में मंत्री के पीए की भी मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा कल रात कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के अकोला में हुआ। श्रीपद नाइक अपनी पत्नी के साथ येलापुर से गोकरन जा रहे थे कि तभी उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसमें कार के परखच्चे उड़ गए। कार में कुल 6 लोग सवार थे, जिनमें से मंत्री की पत्नी तथा उनके पीए की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
श्रीपद नाइक को गोवा के अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गोवा जाकर घायल मंत्री से मुलाकात करेंगे।