चोटिल होने के बावजूद ऋषभ पंत ने ठोके 97 रन

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ चल रहे तीसरे क्रिकेट टेस्‍ट की दूसरी पारी में चोटिल भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने शानदार अर्धशतक जड़ दिया। पंत की शानदार बल्‍लेबाजी के दम पर सिडनी टेस्‍ट (Sydney test) में भारतीय टीम के जीतने की उम्मीद अभी भी बरकरार है। पांचवें दिन कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे के रूप में भारतीय टीम को तीसरा झटका लगा, जिससे टीम की जीतने की उम्मीद खत्म हो गई थी, मगर पंत की पारी से फिर से जीतने की उम्मीद जगी है।

चोटिल होने के बावजूद ऋषभ पंत को दूसरी पारी में नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था। खराब फॉर्म से जूझ रहे हनुमा विहारी की जगह ऋषभ पंत को पहले बैटिंग दी गई। ऋषभ पंत ने खुल कर बल्लेबाजी करते हुए 97 रन ठोक दिए। हर कोई ट्विटर पर पंत की विस्फोटक बल्लेबाजी की खूब तारीफ कर रहा है।