
एक बार फिर से बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Actress richa chadha) सुर्खियों में हैं। वजह है उनकी आने वाली फिल्म ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ (Madam chief minister), जिसका ट्रेलर सामने आते ही फिल्म विवादों में घिर गई है। दरअसल फिल्म में एक दलित लड़की की कहानी है, जो कि बड़े संघर्ष के बाद अपने दम पर सीएम बन जाती है। फिल्म के पोस्टर को देखकर कुछ लोगों ने हंगामा मचा दिया है। इन लोगों का कहना है कि यह फिल्म यूपी की पूर्व सीएम मायावती के जीवन पर आधारित है और फिल्म के जरिए उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। यही नहीं विरोधियों का यह भी कहना है कि इस फिल्म के जरिए एक जाति विशेष को निशाना बनाया जा रहा है। मायावती एक पढ़ी-लिखी महिला हैं, लेकिन फिल्म के पोस्टर में फिल्म की अभिनेत्री ऋचा चड़्डा के हाथ में झाड़ू दिखाया गया है। यह मायावती का अपमान है, इसलिए इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगनी चाहिए। वहीं फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में ही निर्माताओं ने एक स्पष्टीकरण दिया है। इसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि फिल्म की कहानी और पात्र काल्पनिक हैं, जिनका किसी भी व्यक्ति, धर्म, समुदाय या जाति से संबंध नहीं है। लेकिन लोग इस बात को मानने से इंकार कर रहे हैं। आपको बता दें कि यह फिल्म 22 जनवरी को प्रदर्शित होने वाली है।