
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Veteran actor Amitabh Bachchan) की नातिन ‘नव्या नवेली नंदा’ (Navya naveli nanda) भी अपने नाना की तरह खूब खबरों में रहती हैं। वहीं इसी बीच, अब नव्या ने एक बड़े मुद्दे पर भी अपनी राय जाहिर की है। बदायूं दुष्कर्म मामले में नव्या ने महिला आयोग की प्रतिनिधि के बयान की आलोचना की है। नेशनल विमेन कमिशन की प्रतिनिधि ने बदायूं दुष्कर्म मामले में पीड़िता के परिवार वालों से मुलाकात की हैl इसके बाद उनके दिए वक्तव्य की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही हैl प्रतिनिधि ने कहा था कि अगर पीड़िता शाम को बाहर नहीं निकलती तो यह घटना नहीं घटतीl इसके चलते सोशल मीडिया पर इस वक्तव्य की काफी आलोचना की जा रही हैl कई कलाकारों ने भी इस बयान की आलोचना की हैl अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने भी इंस्टाग्राम पर इस वक्तव्य की आलोचना की हैl नव्या ने इंस्टाग्राम पर अपनी निराशा व्यक्त करते हुए लिखा, ‘कब परिस्थितियां बदलेंगीl’
दरअसल, नेशनल वीमेन कमीशन की प्रतिनिधि चंद्रमुखी ने मीडिया से वार्तालाप करते हुए कहा था, ‘एक महिला को समय का ध्यान रखना चाहिए और उन्हें देर रात तक बाहर नहीं निकलना चाहिएl मुझे लगता है कि पीड़िता को अकेले नहीं जाना चाहिए था। अगर वह परिवार के किसी व्यक्ति के साथ गई होती, तो उसे बचाया जा सकता थाl’ अभिनेत्री पूजा भट्ट ने भी नेशनल वीमेन कमीशन की सदस्या के वक्तव्य की आलोचना की है और उन्होंने इस बात की चिंता कमीशन की अध्यक्षा रेखा शर्मा से भी जताई हैl