रिलायंस जियो अब गैर-जियो नेटवर्क पर भी देगा असीमित वॉइस कॉल

रिलायंस जियो कंपनी (Reliance Jio Company) के हर रिचार्ज प्लान (Recharge plan) में अब गैर-जियो नेटवर्क पर भी असीमित वॉइस कॉल (Unlimited voice calls) मिलेगी। मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली जियो के पास ऐसे कई प्रीपेड रिचार्ज प्लान हैं, जो दूसरी टेलिकॉम कंपनियों के मुकाबले ज्यादा सुविधा देते हैं। कंपनी के पास 129, 149, 199 और 555 रुपये वाले ऐसे ही रिचार्ज पैक हैं जो वास्तविक असीमित वॉइस कॉलिंग के साथ आते हैं।

जियो के 129 रुपये वाले पैक की वैधता 28 दिन की है। इस रिचार्ज प्लान में कुल 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता है। इस डेटा के खत्म होने के बाद ग्राहक 64Kbps स्पीड से इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं। इस रिचार्ज पैक में असीमित वॉइस कॉल भी दी जाती है। इसके अलावा कुल 300 एसएमएस भी मुफ्त हैं। जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी जियो के इस रिचार्ज पैक में मुफ्त मिलता है।