
उत्तराखंड के हरिद्वार (Haridwar of Uttarakhand) में कल एक बड़ा रेल हादसा हो गया (Rail Accident)। यहाँ पर रेलवे लाइन के दोहरीकरण के बाद रेलगाड़ी को चलाने का परीक्षण किया जा रहा था। उसी दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। इसमें रेलगाड़ी से कटकर 4 लोगों की मौत हो गई तथा कुछ लोग घायल हो गए। इस रेल हादसे में मरने वालों की अभी पहचान नहीं हो सकी है।
हादसे के बाद पुलिस और जीआरपी के अधिकारी मौके पर पहुँच गए। इस सारी घटना की जांच की जा रही है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिलाधिकारी को मजिस्ट्रेट स्तर पर जाँच करने और घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।