
आज सरकार और किसानों के बीच (Govt and Farmers) नौवें दौर की बैठक होने जा रही है (Today ninth round of meeting)। आज दोपहर दो बजे यह बैठक विज्ञान भवन में होगी। इसमें सरकार और किसानों के बीच एमएसपी और कृषि कानूनों पर बातचीत होगी। सरकार कृषि कानूनों में संशोधन करने को तैयार है, लेकिन किसान इन कानूनों की वापिस लेने पर अड़े हैं। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि आज कोई न कोई समाधान निकाल लिया जाएगा। वहीं कल किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाल कर सरकार के सामने अपना शक्ति प्रदर्शन कर दिया है।
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के यूथ विंग के अध्यक्ष ने कहा है कि सरकार को तीनों कृषि कानून वापस लेने होंगे और एमएसपी गारंटी कानून बनाना पड़ेगा। अगर सरकार कोई फैसला नहीं लेगी तो किसान आंदोलन को और तेज किया जाएगा। कल किसानों ने अपनी शक्ति दिखा दी है। यह पूरे देश का आंदोलन है।