अमिताभ की आवाज वाली कोविड कॉलर ट्यून हटाने की मांग

कोरोना संक्रमण (Corona infection) से लोगों को आगाह करने के लिए भारत सरकार ने कॉलर ट्यून (Caller tune) में अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की आवाज में मोबाइल से एक संदेश भेजने की शुरुआत की थी। इसमें वे कोरोना से बचाव के लिए लोगों को सुरक्षा मानक का पालन करने का संदेश देते हैं। यह संदेश अब लगता है लोगों को परेशान करने लगा है। इस वजह से दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi high court) में एक याचिका दायर की गई है, जिसमें कॉलर ट्यून से अमिताभ बच्चन की आवाज को हटाने की मांग की गई है। जिस समय कोरोना पूरे देश पर हावी था, उस वक्त लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी देने के लिए कॉलर ट्यून में एक संदेश भेजा जा रहा था, जिसमें किसी को भी फोन करने पर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की आवाज में पहले एक संदेश सुनाई देता है, उसके बाद ही फोन मिलता है। लेकिन जैसे-जैसे अब कोरोना के मामले कम होने लगे हैं, वैसे-वैसे फोन की इस कॉलर ट्यून से लोगों का मन अब भरता जा रहा है। इसीलिए इस संबंध में अब दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है और कहा गया है कि कॉलर ट्यून से अमिताभ बच्चन की आवाज में दिया जाने वाला संदेश अब बंद किया जाना चाहिए।