किसान आंदोलन पर कोरोना को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता

किसान आंदोलन को चलते हुए लंबा समय बीतने के बावजूद सरकार और किसान में सहमति नहीं बन पाई है। किसान खुले में धरने पर बैठे हैं। कहीं भी सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा। इस पर अब सुप्रीम कोर्ट ने अपनी चिंता जताई है (SC expresses concern over farmer’s movement)। कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा है कि ऐसे हालात में क्या इस किसान आंदोलन में कोरोना के नियमों का पालन किया जा सकता है (to follow corona guidelines)। मुख्य न्यायाधीश एस.ए. बोबड़े ने चिंता जताते हुए कहा कि हमें नहीं मालूम कि किसान कोरोना से सुरक्षित हैं या नहीं। अगर आंदोलन में बैठे किसानों के बीच कोरोना के नियमों का पालन नहीं किया गया तो स्थिति बिगड़ सकती है। कहीं तबलीगी जमात जैसे ही हालात न हो जाएं। कोर्ट ने सरकार से बातचीत के जरिए जल्द से जल्द किसानों की समस्या का हल ढूंढने को भी कहा है, क्योंकि इस आंदोलन से आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।