सोनू सूद ने रिहायशी इलाके में बनाया होटल, शिकायत दर्ज़

जाने-माने अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) एक मामले में फंस गए हैं। आरोप है कि उन्होंने मुंबई के रिहायशी इलाके में होटल बनाया है, जो गैरकानूनी है (Build illegal hotel in residential area)। यह होटल जुहू में स्थित एक छह मंजिला इमारत में बनाया गया है। बीएमसी ने इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अगर जांच में सोनू सूद दोषी पाए जाते हैं तो बीएमसी उनके इस होटल पर कार्रवाई कर सकती है।

बीएमसी के अनुसार इस बारे में सोनू सूद ने कोई अनुमति नहीं ली थी। इसके बाद उन्हें नोटिस भी भेजा गया था, लेकिन सोनू ने नजरअंदाज़ कर दिया। इसके बावजूद होटल का निर्माण कार्य चलता रहा। उन्हें पहला नोटिस पिछले साल 27 अक्टूबर को भेजा गया था, जिसका जवाब एक महीने के अंदर देना था। जब सोनू ने इस नोटिस का जवाब नहीं दिया तो 4 जनवरी को बीएमसी ने इस होटल का निरीक्षण किया। इसमें पाया गया कि सोनू ने पहले से ज्यादा होटल का अवैध निर्माण करवा लिया है।