
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष (BCCI President) तथा पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई है (discharged from the hospital)। शनिवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज छुट्टी मिलने के बाद सौरव गांगुली ने खुशी जताई है।
गौरतलब है कि 48 वर्षीय सौरव गांगुली को शनिवार को हल्का दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी। अभी उनकी एक और एंजियोप्लास्टी की जानी है। उनके पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद डॉक्टर इस पर फैसला लेंगे।
वहीं आज अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सौरव गांगुली ने कहा, ‘हम अपनी जान बचाने के लिए अस्पताल आते हैं, जो मेरे साथ सच हुआ। मैं वुडलैंड्स अस्पताल के सभी डॉक्टरों को मेरा ध्यान रखने के लिए धन्यवाद देता हूं। अब मैं बिल्कुल ठीक हूं तथा उम्मीद करता हूं कि जल्द ही वापिसी करूंगा।’