आज किसानों की ट्रैक्टर रैली

किसान आंदोलन को चलते हुए लंबा समय हो गया है। इस बीच कई बार सरकार और किसानों के बीच बातचीत हुई लेकिन कोई सहमति नहीं बन पाई। इसके विरोध में आज किसान ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं (Tractor Rally of farmers)। कोंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं से किसान अपने ट्रैक्टर लेकर पहुंच गए हैं।

भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष राकेश टिकैत का कहना है कि हम सरकार को समझाने के लिए यह ट्रैक्टर रैली कर रहे हैं। अगर सरकार नहीं मानी तो 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड़ की जाएगी (Tractor Parade on 26 January)।

सरकार और किसानों के बीच अगली बैठक कल 8 जनवरी को होनी है। अगर कोई हल नहीं निकला तो किसानों ने 9 जनवरी को कृषि कानून की प्रतियां जलाने की बात कही है। इसके साथ ही 9 जनवरी से किसान हरियाणा में घर-घर जाकर लोगों को अपने साथ जोडने का अभियान शुरू करेंगे।