यूपी के एटा में पीएसी की गोली से बच्ची घायल

उत्तर प्रदेश के एटा (Etah of UP) में पीएसी की गोली लगने से एक चार साल की बच्ची के घायल होने की खबर है (Girl injured from the bullet of PAC)। माना जा रहा है कि यह गोली पीएसी की फायरिंग प्रैक्टिस रेंज में निशानेबाजी के अभ्यास के दौरान चली। इस घटना की खबर फैलते ही गांव वालों में गुस्सा फूट गया। घायल बच्ची को इलाज के लिए आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना एटा कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के बिजौरी गांव की है। यहां पर रहने वाले विजेंद्र सिंह की चार वर्षीय बेटी को गोली लगी है। बताया जा रहा है कि गांव के पास ही पीएसी की फायरिग रेंज है, जहां रोज निशानेबाजी का अभ्यास किया जाता है। अक्सर यहां से गोलियां बाहर के इलाकों में गिरती रहती हैं। मंगलवार को भी ऐसे ही एक गोली बच्ची के पैर में लग गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।