कोरोना वैक्सीन के प्रभावी होने पर विवाद

देश में दो कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) – कोवैक्सीन और कोविशील्ड़ (Covaxin and Covishield) को मंजूरी मिलने के बाद इनके प्रभावी होने पर विवाद छिड़ गया है। भारत बायोटेक ने इस पर अपनी आपत्ति जताई है।

कोविशील्ड़ बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने रविवार को कहा था कि कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए केवल तीन कंपनियों – फाइजर, मॉडर्ना और ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन प्रभावी हैं। इसके अलावा बाकी सब ‘पानी की तरह सुरक्षित’ हैं। वहीं कोवैक्सीन बनाने वाली भारत बायोटेक के सीएमड़ी कृष्णा इल्ला ने इसे ‘पानी’ कहने पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा, ‘कोवैक्सीन बैकअप नहीं है। कुछ लोगों के जरिए वैक्सीन का राजनीतिकरण किया जा रहा है। इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘हम 200 प्रतिशत ईमानदारी से क्लीनिकल परीक्षण करते हैं, फिर भी हमें उपेक्षा मिलती है। कुछ कंपनियों ने हमारी वैक्सीन को ‘पानी’ की तरह बताया है। मैं इससे इंकार करता हूं। हम वैज्ञानिक हैं, हमारे ट्रायल पर कोई सवाल न उठाए।’