
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहती हैं। उन्होंने एक बार फिर ऐसा ही बयान दिया है, जिससे वे ट्रोल हो गई हैं।
दरअसल इस बार कंगना ने दीपिका पादुकोण, तापसी पन्नु, स्वरा भास्कर और अनुराग कश्यप की तुलना आतंकवादियों से कर दी है (Compare actors with terrorists)। कंगना ने ट्विटर का सहारा लेते हुए लिखा है, ‘अब यह साबित हो गया है कि जेएनयू के छात्र गलत सूचना फैलाते हैं और सीएए के बारे में झूठ बोलते हैं।’ कंगना ने इन फिल्मी सितारों को ‘फिल्मी क्लॉन’ कहा और सवाल पूछा कि क्या वो अपने किए के लिए देश की जनता से माफी मांगेंगे। कंगना ने लिखा कि अब ये साबित हो गया है कि जेएनयू में प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ अफवाहें और गलत बातें फैलाई थीं और उन्होंने माना कि वो नफरत, झूठ और आतंक फैलाने के इस अभियान में शामिल रहे थेI