पंजाब में मोबाइल टावरों को तोड़े जाने पर रिलायंस पहुंची हाई कोर्ट

देश में किसान आंदोलन के चलते पिछले दिनों पंजाब में मोबाइल टावरों पर तोड़ फोड़ की गई (Mobile towers in Punjab break down)। इससे रिलायंस जियो (Reliance Jio) के बहुत सारे टावरों को काफी नुकसान पहुंचा है। अब इस मामले में रिलायंस ने हाई कोर्ट का रूख कर (Reached High Court) सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की है।

पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में रिलायंस जियो ने एक याचिका दायर की है। रिलायंस ने अपनी विरोधी कंपनियों पर रिलायंस जियो के टॉवरों को तुड़वाने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि दूसरी कंपनियों ने ही प्रदर्शनकारियों को भड़काया कि वे रिलायंस की मोबाइल टावरों को तोड़ डालें। हालांकि पंजाब सरकार ने भी अपील की थी कि लोग इन टॉवरों को न तोडें।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड के जरिए पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की है। रिलायंस की तरफ से यह भी कहा गया है कि उसने कभी भी कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के लिए कोई जमीन नहीं ली। इन टावरों को तोड़े जाने की वजह से मोबाइल सिगनल ठप्प हो गए हैं जिससे लाखों लोगों के जीवन पर खासा असर पड़ रहा है। साथ ही कंपनी के कर्मचारियों का भी नुकसान हो रहा है।